फर्जी मार्कशीट बनाकर धन ऐठने वाले गिरोह का पर्दाफाश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लोगों से धन ऐंठ कर शैक्षिक संस्थानों की फर्जी मार्कशीट आदि शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर बेचते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 75 फर्जी मार्कशीट, एक लेपटाप, दो मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना को सटीक मानकर जनपदीय स्वाट टीम व हापुड़ कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी जनपद बाबूगढ़ के गांव बछलौता का अमित कुमार व मनोज कुमार तथा राजेंद्र नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद का गिरीश है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी आदि शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचते थे। वे यह कार्य आनडिमांड करते थे। वे लैपटाप, कौरल ड्रा व स्केनर की सहायता से योजनाबंध तरीके से फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा, टीसी व अन्य शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर उन पर संस्थान की फर्जी मोहर लगाकर बेच देते थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011