हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 10 दिन तक चलने वाले गणेशोत्सव के प्रथम दिन लाल पार्क वाली गली आर्यनगर हापुड़ में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के मार्गदर्शन में परामर्श मंडल विद्वान आचार्य संतोष तिवारी तथा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय द्वारा गणपति जी की स्थापना पूर्ण विधि विधान से कराई गई। शनिवार को प्रथम पूजन यजमान मोक्ष शर्मा ने पंडित आदित्य भारद्वाज, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, पंडित अजय पाण्डेय सहित पांच आचार्यो के मन्त्रोंच्चार के बीच शुभ स्थापना मुहूर्त में समस्त पूजन पूर्ण श्रद्धा से किया। पूरा माहौल गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया से गूंज उठा। सुन्दर भावपूर्ण आरती से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर शारदा शर्मा, भरत श्रीहान पाण्डेय, पूनम शर्मा, कुसुम शर्मा, अनिशा सोनी पाण्डेय, वंदना शर्मा, भूदेव शर्मा, माधव शर्मा , हर्षित, मन शर्मा, शिवम, केशव, शौर्य सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010