जंगल में संचालित जुए के ठिकाने का भंडाफोड़
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ पुलिस ने जुए के एक ऐसे ठिकाने का खुलासा किया है जो बहादुरगढ के जंगल में चल रहा था और लोग जुआ खेलने पहुंचते थे।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार, जिनके कब्जे से हजारों रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।आरोपी कस्बा बहादुरगढ के नरेन्द्र कुमार, अर्जुन उर्फ अरूण,मोगली व दिलशाद उर्फ मोनू है।आरोपियों ने जुआ खेलना स्वीकार किया है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246