हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को बाइक सवार दुकानदार को पीटने पहुंचे। इसी बीच दुकानदार की पत्नी आ गई और बाइक सवारों को धूल चटा दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नक्का कुआं मार्ग पर स्थित दुकान पर एक बाइक पर सवार दो लोग पहुंचे और दुकानदार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच दुकानदार के साथ बाइक सवार मारपिटाई करने लगे। पति के साथ हो रही मारपीट को पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने दुकान से बाहर आकर दोनों को को जमकर धुना। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है।