VIDEO: स्मार्ट प्वाइंट में बेची जा रही थी फंगस लगी हुई सब्जियां, नोटिस जारी

0
331









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्वाइंट में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जहां फंगस लगी हुई सब्जियां लोगों को बेची जा रही थी। खाद्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खराब सब्जियों को नष्ट कराया और स्मार्ट प्वाइंट को नोटिस जारी किया है। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान अधिकारियों ने जांच के लिए कुछ नमूने भी संग्रहित किए।हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित स्मार्टप्वाइंट में खाद्य अधिकारियों ने मंगलवार को छापा मारा जहां की स्थिति देखकर अधिकारी दंग रह गए। बिक्री के लिए रखी गई अधिकतर सब्जियों मे फंग्स लगी हुई थी जिसे अधिकारियों ने अपने सामने नष्ट कराया और दाल, देसी घी आदि के नमूने लिए।अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट प्वाइंट को नोटिस जारी किया गया है और फंगस लगी हुई खराब सब्जियां टमाटर, गोभी आदि को नष्ट कराया गया है और नमूने भी लिए गए हैं। बता दें कि जिस तरह से बिक्री के लिए खराब सब्जिया स्मार्ट पॉइंट में रखी गई थी वह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here