हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब जनपद हापुड़ में कहीं भी फल और सब्जियां बिना लाइसेंस के नहीं बिक सकेंगे। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एक महीने में सभी की चेकिंग कर लाइसेंस जारी कराऐंगे। वहीं मेडिकल स्टोर पर फूड के लाइसेंस की भी जांच की जाएगी। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई है।
हापुड़ के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जनपद हापुड़ में आधे से ज्यादा फल और सब्जी विक्रेता ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है। ऐसे में अब एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा और सभी के लाइसेंस बनवाए जाएंगे। इस दौरान विक्रेताओं की जांच की जाएगी जिनके पास लाइसेंस नहीं होगा। उनको प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस जारी किए जाएंगे। कोई भी विक्रेता बिना लाइसेंस के कारोबार नहीं कर सकेगा।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700