
फल विक्रेताओं के पास नहीं मिले लाइसेंस, हुई कार्रवाई
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार ने शुक्रवार को पिलखुवा में फल विक्रेताओं के यहां कार्रवाई की जहां से खजूर का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इसी के साथ ही फल विक्रेताओं के पास लाइसेंस नहीं मिले। इसके बाद विभाग ने उचित कार्रवाई की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार शुक्रवार को पिलखुवा में पिलर नंबर-61 के पास पहुंचे जहां अजहर मोहम्मद निवासी सद्दीकपुरा पिलखुवा तथा पिलर नंबर-62 के पास सोहेल अंसारी निवासी किशनगंज पिलखुवा की फल की दुकानों से खजूर के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। इस दौरान दोनों ही फल विक्रेताओं पर लाइसेंस नहीं मिले। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786



























