हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद ने बुधवार को गंगानगर ब्रजघाट में श्मशान घाट के पास अभियान चलाया और अवैध कब्जे से नगर पालिका की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। नगर पालिका की ईओ मुक्त सिंह ने बताया कि भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है और कई अवैध लकड़ी की दुकानों को भी हटाया गया है। इससे पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे लेकिन बुधवार को पालिका की टीम ने खुद मौके पर पहुंचकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264