हापुड, सूवि (ehapurnews.com): आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, लखनऊ के कार्यालय द्वारा निर्देश दिये गये है कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन०एफ०एस०ए० में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को, दिनांक 01 जनवरी 2024 से, 05 वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने विषयक निर्णय के कम में माह जून 2025 में आंवटित खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है,जिसके क्रम में आवंटन व वितरण माह जून 2025 में दिनांक 30.05.2025 से 10.06.2025 तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा0 गेहूँ तथा 21 किग्रा० चावल (कुल 35 किग्रा०) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण किया जायेंगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर 03 कि०ग्रा० चावल तथा 02 कि०ग्रा० गेहूँ (कुल 05 कि०ग्रा०) प्रति युनिट निःशुल्क रूप से ई-वेइग लिंक्ड ई-पॉस मशीन से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जायेंगा।
सर्वर पर डाटा कम्पाइल होने के दृष्टिगत वितरण दिनांक 01.06.2025 को वितरण कार्य सम्पादित नही होगा। पुनः वितरण दिनांक 02.06.2025 को पूर्व की भाति जारी रहेगा।
उपरोक्त के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत वितरण दिनांक 30.05.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 10.06.2025 तक सम्पन्न होगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वस्तुओं के वितरण की प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 10.06.2025 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ०टी०पी० वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
