हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास परम पूज्य डॉ० शिवम साधक जी महाराज ( श्री गौरी शंकर धाम वृंदावन ) द्वारा दिनांक 21 अप्रैल से 27 अप्रैल, समय दोपहर 03 से 06 बजे तक कथा स्थल : द्वारिका धाम, निकट D.p.s. स्कूल प्रीत विहार, दिल्ली रोड, (हापुड़) हो रहा है। साथ ही कथा में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन दिनांक (23 अप्रैल से 25 अप्रैल) तक किया गया जिसमें आयुर्वेदिक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। सौजन्य से चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, (पांची), मेरठ एवं श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति रजि० हापुड़ द्वारा किया गया। कथा में भक्तों द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर कथा का श्रवण किया और साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य कैम्प का लाभ उठाया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
