
क्लब हापुड़ प्लैटिनम एवं रोटरी क्लब हापुड़ एलिट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्लब हापुड़ प्लैटिनम एवं रोटरी क्लब हापुड़ एलिट द्वारा एक फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नवीन मंडी गढ़ रोड हापुड़ पर किया गया जिसमें डॉ.प्रियंक अग्रवाल (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर सोनम गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ.शुचि तनेजा दुआ (जनरल फिजिशियन) ने अपनी सेवाएं प्रदान की और 148 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। रोटरी क्लब हापुड़ प्लैटिनम के अध्यक्ष संदीप गोयल व रोटरी क्लब हापुड़ एलिट की अध्यक्षा शिन्नी अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में भी क्लब द्वारा ऐसे सेवा कार्य किए जाएंगे । शिविर में रोटेरियन विनीत अग्रवाल, महेंद्र कंसल, सचिन गुप्ता, पारित अग्रवाल, विनीत जिंदल एवं रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर सचिन चौधरी एवं क्लब के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























