हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए पेंतरे अपना रहे हैं। अब इन साइबर ठगों ने गेमिंग आईडी बनाने का झांसा देकर पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से 5000 ठग लिए। आरोपी लगातार पीड़ित को कॉल कर बैंक खाते में रुपए डालने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव छिजारसी के रहने वाले शेखर ने बताया कि कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर उसने गेमिंग एप का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर दो नंबर भी लिखे हुए थे। एक नंबर पर कॉल कर पीड़ित ने गेमिंग एप के बारे में जानकारी की। कॉल पर बात कर रहे आरोपी ने पीड़ित को बताया कि गेमिंग एप के लिए उसे गेमिंग आईडी बनानी पड़ेगी। पीड़ित के झांसे में आकर वह तैयार हो गया और उसने गेमिंग आईडी बनाकर पासवर्ड भी बता दिया। गेमिंग एप शुरू करने की एवज में आरोपी ने पांच हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद दोबारा से रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। शक होने पर पीड़ित ने रुपए डालने से इनकार कर दिया जिसके बाद गेमिंग आईडी डिलीट कर रुपए लौटाने को कहा लेकिन आरोपियों ने कॉल उठाना बंद कर दिया। साइबर सेल थाने ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264