हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक नामचीन अस्पताल के कैंटीन संचालक कपिल कुमार शर्मा निवासी संजय विहार कॉलोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी पर आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप है। बता दें कि चंद्रलोक कॉलोनी निवासी सुमित कुमार ने संजय विहार निवासी कपिल कुमार शर्मा पर आरोप लगाया है कि उसने सुमित से कुछ समय पहले तीन लाख रुपए उधार लिए थे। समय बीतने के बाद भी आरोपी ने रुपए वापस नहीं लौटाए। पैसे मांगने पर कपिल ने सुमित से अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया। सुमित की शिकायत पर पुलिस ने कपिल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बता दें कि कपिल एक नामचीन अस्पताल में कैंटीन चलाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।