हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पहुंची महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और एक महिला पर किस्त समूह के नाम पर की गई ठगी का आरोप लगाया। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्हें लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाने पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक महिला ने उनसे कुछ किश्ते उठा ली और आश्वासन दिया कि वह इन रुपयों को सही जगह पर लगाकर उन्हें अच्छा खासा ब्याज दिलाएगी। महिलाओं से रुपए तो ले लिए लेकिन वापस नहीं लौटाए। जब महिलाओं ने तकादा किया तो उनके साथ गलत व्यवहार किया। ऐसे में महिला थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। इस दौरान बबिता, सविता, रीना तोमर, मुन्नी, पूजा, कुसुम, प्रतिमा, गीता, रेखा, लता आदि ने हंगामा किया।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480
