एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी

0
228






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी वरुण शर्मा के साथ एटीएम कार्ड को धोखाधड़ी से बदल कर खाते से दस हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरुण शर्मा गुरुवार को दिल्ली रोड पर स्थित तिरुपति गार्डन के पास एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए गया था. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने आरोपी को अपनी बातों में उलझा लिया और उसका एटीएम कार्ड बदल दिया. पीड़ित का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से वह पैसे की निकासी नहीं कर सका और वापस घर लौट आया. घर लौटते ही उसके पास खाते से 10 हजार कटने का मैसेज आया जिसके बाद पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. वरुण ने कार्रवाई की मांग की है.

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here