टेंपो व कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बच्ची समेत चार घायल

0
192








टेंपो व कार की आमने-सामने की भिड़ंत में बच्ची समेत चार घायल

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अटूटा पुलिया के पास पुराने हाईवे पर एक टेंपो और रॉन्ग साइड आ रही स्विफ्ट कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान टेंपो में सवार दो महिला, एक बच्ची व एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस दौरान यातायात प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार मामला शनिवार की शाम करीब 4:10 बजे के आसपास का है जब अटूटा पुलिया के पास पुराने हाईवे पर कुचेसर चौपला की ओर से आ रहे टेंपो में सामने से रॉन्ग साइड आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर के दौरान टेम्पू क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क हादसे में टेंपो में सवार 30 वर्षीय साजिया पत्नी जराफत, 28 वर्षीय मुसरा पत्नी आसिफ, 6 वर्षीय फाबिया पुत्रि आसिफ निवासी रतुपुरा थाना सिंभावली तथा 42 वर्षीय राकेश पुत्र ओमपाल निवासी हरोड़ा मोड सिंभावली घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार जारी है।

बंसल बीकानेर स्वीट्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं: 8171383624





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here