बाबूगढ़ निवासी समेत चार 12 किलो गांजे के साथ ऋषिकेश में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता निवासी प्रशांत शर्मा समेत चार को देहरादून की ऋषिकेश पुलिस ने 12 किलो गांजा के साथ पकड़ा है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि चार युवकों से पुलिस ने 12 किलो गांजा बरामद किया है। शनिवार की देर शाम पुलिस ने आईडीपीएल गोल चक्कर के पास एक कार में चार युवकों को बैठे देखा। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी की तलाशी ली तो डिक्की से एक थैला मिला जिसमें गांजा था। पूछताछ में युवकों की पहचान तुषार निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड, कमलजीत सिंह निवासी मुल्तान नगर बागपत रोड, नितिन यादव निवासी पुष्प विहार किशनपुरा बागपत रोड और प्रशांत शर्मा निवासी बछलौता थाना बाबूगढ़ छावनी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601