कपूरपुर थाने में शामिल होंगी चार चौकियां

0
1032









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  जनपद हापुड़ को अब जल्द ही कपुरपुर थाना मिलने जा रहा है जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसने में आसानी होगी. इस नए थाने का नाम कपूरपुर होगा जोकि कपूरपुर गांव में बनाया जाएगा. बता दें कि इस कपूरपुर थाने में चार चौकियां होंगी जिनमें से दो चौकी फिलहाल थाना धौलाना में शामिल है. चौकी सपनावत और चौकी समाना को कपूरपुर थाने में शामिल किया जाएगा. थाने का निर्माण लगभग 5 बीघा जमीन पर होगा. शासन से हरी झंडी मिलने से बनने जा रहे नए थाने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. बता दें कि जनपद हापुड़ में फिलहाल महिला थाना समेत कुल 10 थाने मौजूद हैं. कपूरपुर थाना बनने से थानों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

महिलाएं सीखेंगी निशाने बाजी, Admission Free: 7668494749





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here