
बाबूगढ़ में आम के हरे-भरे चार प्रतिबंधित पेड़ काटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र, कुचेसर चौपला चौकी अंतर्गत गांव बनखंडा में सुरेश पुत्र परमानन्द के बाग में
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर लकड़ी माफियाओं ने हरे-भरे आम के करीब 4 प्रतिबंधित पेड़ काट डाले जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने हापुड़ वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल को दी। तत्काल कार्रवाई में वन दरोगा गौरव गर्ग, सोनू कुमार, वन रक्षक,राहुल कुमार वन रक्षक, सरिता वन रक्षक रवि कुमार वन्य जीव रक्षक भारत कुमार, नितीश आदि मौके पर पहुंचे। वहां कुछ कटे हुए आम के हरे-भरे वृक्ष पड़े मिले और एक टिपलर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वन अधिकारी मुकेश कांडपाल ने सख्त लहजे में कहा, “कोई भी प्रतिबंधित पेड़ नहीं कटने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता पकड़ा गया, तो कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मोना ड्रीम गैलरी से 999/- की शॉपिंग पर 1 GIFT FREE: 9927143205, 7817840559

























