हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को मुदाफरा चौकी के पास कार और थ्री व्हीलर की भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार और थ्री व्हीलर को कब्जे में ले लिया। हालांकि इस दौरान कार चालक फरार हो गया। बता दें कि मेरठ के किठौर का निवासी राशिद किठौर और हापुड़ के बीच ऑटो चलाता है। मंगलवार को थ्री व्हीलर से सवारियां लेकर हापुड़ के सराबा की ओर जा रहा था जैसे ही ऑटो मुदाफरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार और थ्री व्हीलर की टक्कर हो गई। इस दौरान ऑटो चालक राशिद समेत चार लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने गाड़ी और ऑटो को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
