हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निजामपुर बाईपास पर बीती रात करीब 11:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक डीसीएम का टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और उसमें सवार चार लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एक कार में दिवांग, सूरजपाल, विशाल और गीता सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी हापुड़ निजामपुर बाईपास के पास पहुंची तो डीसीएम का टायर फट गया जिससे चारों घायल हो गए। जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763