हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत ततारपुर बाईपास पर बुधवार की सुबह एक स्वीफ्ट कार सड़क किनारे पलट कर नीचे जा गिरी जिस कारण कार में सवार चार लोग चोटिल हो गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एक स्वीफ्ट कार में सवार होकर एक दम्पत्ति बच्चों के साथ अमरोहा से दिल्ली जा रहा था कि ततारपुर बाईपास पर रेलवे क्रांसिग के निकट कार असंतुलित हो गई। कार रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग चोटिल हो गए।
चर्मरोग, एलर्जी के इलाज के लिए कॉल करें: डां. शिशिर गुप्ता: M.B.B.S ,MD 9837509509
