सऊदी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार दोस्तों से 3.20 लाख ठगे

0
194






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरामपुर बाढ़ली निवासी अब्दुल रहमान समेत चार लोगों से सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर एक आरोपी ने 3.20 लाख की ठगी को अंजाम दिया। इतना ही नहीं रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब्दुल रहमान ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से काम की तलाश थी। 21 अगस्त 2024 को उनकी मुलाकात मोहम्मद गुलजार अंसारी से हुई थी। आरोपी ने सऊदी अरब के एक रेस्टोरेंट में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। आरोपी की बातों में आकर वह राजी हो गए थे। इस पर उन्होंने अपने तीन दोस्त गुफरान, मोहम्मद कैफ और जीशान को भी नौकरी लगवाने के लिए राजी कर आरोपी से उनकी मुलाकात कराई थी। उन्होंने और दोस्तों ने प्रति व्यक्ति 80 हजार रुपए के हिसाब से आरोपी को दो लाख रुपए ऑनलाइन खाते में और 1.20 लाख नकद दे दिए थे। कुछ दिनों बाद उन्होंने आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया जिसके बाद वह इधर-उधर की बातें कर बहाना बनाने लगा और मामला टालता रहा। जब आरोपी ने सख्ती से तगादा किया तो गुस्साए आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here