
परीक्षा देकर लौट रही चार छात्राओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर सड़क पार करते समय परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में चारों छात्राएं घायल हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही है। मामला शनिवार का है जब फैशन पाठ्यक्रम की चार छात्राएं परीक्षा देकर घर लौट रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पार सड़क पार करते समय सड़क हादसे में छात्रा आरती और कल्पना गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में अंशु और अंजलि भी घायल हुई जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पर जुट गई।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020

























