सिम्भावली में छापामारी में मिले चार बालश्रम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम ने बुधवार को सिम्भावली क्षेत्र में छापामारी की और आटो मरम्मत शाप से चार बालश्रम को मुक्त कराया।टीम
द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम अभियान चलाया गया।अभियान के तहत दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना सिम्भावली क्षेत्र में काम कर रहे 04 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया है।प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।टीम का यह अभियान जनपद भर में जारी रहेगा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
