मोबाइल कंपनी का टावर लगाने के नाम पर हड़पे साढ़े चार लाख रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी किसान से प्लॉट पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर साइबर ठग द्वारा साढ़े चार लाख रूपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव आलमनगर निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उसके पास एक अनजान व्यक्ति के मोबाइल नंबर कॉल आया जिसने खुद को मोबाइल कंपनी से जुड़ा बताया। आरोपी ने बताया कि मोबाइल कंपनी के लिए टावर लगाने वाली संस्था का अधिकारी है और उसे 500 गज के प्लाट में टावर लगाना है। ऐसे में पीड़ित उसकी बातों में आ गया जिसने अलग-अलग समय में करीब साढे चार लाख रुपये आरोपी के बताएं नंबरों पर ऑनलाइन माध्यम से भेज दिए। आरोपी से बात करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद आने लगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
