पुलिस ने पक्काबाग मंडी में शराब बेचने के एक आरोप समेत चार लोगों को शराब के धंधे में लिप्त पाए जाने पर चारो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा मोदीनगर की मेन मॉर्किट का गौरव मेहंदीरता पक्काबाग मंडी हापुड़ में शराब सप्लाई करने आया था कि एक सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 हाफ अंग्रेजी शराब ब्लैक डॉग बरामद की है। शराब का खरीददार मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
इसके अतिरिक्त पिलखुवा पुलिस ने गांव गालंद के दीपक उर्फ दीपू को 45 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई शराब अरूणाचल प्रदेश की है। बाबूगढ़ पुलिस ने गांव शाहपुरजट के संजीव को 26 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव अकड़ौली के मगनपाल शर्मा को उबारपुर के पास से 13 पव्वे देशी शराब के साथ पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें:- #Hapur : #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी:- https://ehapurnews.com/five-tabhligi-jamaati-found-corona-positive/



























