प्रदेश के भूतपूर्व मंत्री मदन चौहान भी हुए भाजपाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राजनीति के संघर्ष में कभी हार न मानने वाले गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर तीन बार विधायक बने और प्रदेश सरकार में मंत्री मंदन चौहान ने नोएडा की एक सभा में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। मदन चौहान फिलहाल बसपा में थे।
मदन चौहान के राजनीतिक करवट बदल लेने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान को नोएडा में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051