कांग्रेस के भूतपूर्व विधायक गजराज ने थामा रालोद का साथ

0
979








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने गुरुवार को सियासत में भूचाल ला दिया। गजराज सिंह ने कांग्रेस छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर गजराज के रालोद में शामिल होने की जानकारी दी। जयंत चौधरी ने ट्वीट किया :
Welcomed senior leader, (4 term MLA) from Hapur, Shri Gajraj Singh in @RLDparty
इससे पहले जयंत चौधरी के साथ गजराज सिंह व हापुड़ के अन्य नेताओं की फोटो वायरल हुई जिससे सियासत में उबाल आना शुरु हो गया। लेकिन कुछ ही देर बाद इसकी पुष्टि हो गई कि हापुड़ विधानसभी सीट से चार बार विधायक रहे गजराज सिंह ने रालोद का दामन थाम लिया है। इससे रालोद और सपा के भावी प्रत्याशियों में खलबली मच गई है। टिकट की सूची में कम से कम आधा दर्जन भावी प्रत्याशियों के नाम शामिल हो गए हैं।
रालोद-सपा के भावी प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी:
बता दें पहले से गठबंधन से पहले से ही सपा और रालोद के अलग-अलग भावी प्रत्याशी टिकट के जुगाड़ में लगे थे। गठबंधन के बाद यह चुनौती और भी बढ़ गई। वहीं गजराज सिंह के रालोद में शामिल होने से भावी प्रत्याशियों की माथे की लकीरें और भी गहरी हो गई हैं।

ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here