हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ जनपद में ट्रेनों में महिलाओ से छेड़छाड़ व आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ हापुड़ ने मेरी सहेली टीम का गठन किया है। यह टीम महिला कोच में विशेष निगरानी रख रही है जो महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को भी रोक रही है। महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्री के चालान कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही यात्रा करने वाली महिलाओं को भी RPF हापुड़ द्वारा सुरक्षा दी जा रही है। हापुड़ के मॉडल रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने वाली महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है कि यदि उनके साथ ट्रेन में या फिर रेलवे स्टेशन पर कोई छेड़छाड़ या आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है तो इसकी सूचना आरपीएफ को दे। ऐसे अपराधियो पर सख्त कार्यवाही होगी। आरपीएफ की तरफ से की गई इस पहल का महिला यात्रियों ने भी स्वागत किया है।
ये भी पढ़ेः आरपीएफ निरीक्षक ने ट्रेन में सवार बच्ची को दौरा पड़ने पर अस्पताल पहुंचाया