जैन पक्षी अस्पताल संचालन कमेटी का गठन

0
556







जैन पक्षी अस्पताल संचालन कमेटी का गठन
हापुड,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): जैन समाज हापुड द्वारा कसेरठ बाजार में संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय के सदस्यों की एक बैठक बुधवार को जैन धर्मशाला में जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति ने आगामी दो वर्ष के लिए पक्षी औषधालय की कार्यकारिणी का गठन किया गया।सर्व श्री विनीत जैन अध्यक्ष, सुरेश चन्द जैन पत्रकार एव शुभम जैन उपाध्यक्ष, अकित जैन महामंत्री, राजीव जैन एव आकाश जैन मंत्री, अरचित जैन अंकेक्षक तथा अनिल जैन क्राकरी वाले कोषाध्यक्ष ,तुषार जैन को प्रचार मत्री मनोनीत किया गया।समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने कहा कि पक्षी औषधालय के माध्यम से बीमार मुक पक्षियों के उपचार का पुनीत कार्य किया जा रहा है, जो वास्तव में सच्ची सेवा है। संरक्षक वयोवृद्ध इंजीनियर सतीश कुमार जैन ने कहा कि पक्षी औषधालय को सुचारू रूप से चलाने तथा इसके विस्तार के लिए औषधालय के मासिक दानदाताओं की संख्या बढाने के प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक णमोकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से प्रारंभ हुई। बैठक में सुनील जैन, सुशील जैन, पुलकित जैन, ऋषि जैन, अनुज जैन आदि उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here