
तेंदुए की तलाश में वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में मंगलवार की रात एक साथ दो तेंदुए दिखाई देने से गांव में हड़कंप मचा है। सूचना पाकर गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने दिन और रात में भी तेंदुए की तलाश जारी रखी। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल टीम के साथ गांव में पहुंचे जिन्होंने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
गांव श्यामपुर जट्ट के प्रधान जितेंद्र संधू ने बताया कि मंगलवार की रात को उनके भाई संजीव संधु ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे। उन्होंने एक साथ दो तेंदुए को देखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने टॉर्च आदि की मदद से तेंदुए की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और जंगल में सर्च अभियान चलाया। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांड़पाल ने बताया कि तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।




























