10 फीट लंबे अजगर को वन विभाग ने पकड़ा

0
25






10 फीट लंबे अजगर को वन विभाग ने पकड़ा

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा कट के पास शुक्रवार की रात एक 10 फीट लंबा अजगर देख लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल के नेतृत्व में टीम ने रात के समय अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। 10 फीट लंबे अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसके बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड पाल ने बताया कि वन्यजीवों की रक्षा व सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम तत्पर है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र की मेरठ रोड पर असौड़ा कट के पास एक अजगर जंगल में दिखाई दिया जिसके बाद टीम का गठन किया गया। वनकर्मी भरत कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अन्य लोगों की सहायता से अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और वन विभाग की मदद की। कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here