हापुड़ में नियमों के विपरीत बेची जा रही विदेशी सिगरेट, दुकानों पर पड़ा छापा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में धड़ल्ले से नियमों के विपरीत सिगरेट व तंबाकू की बिक्री हो रही है। कानून को ठेंगा दिखाते हुए कुछ दुकानदारों ने तंबाकू को डिस्प्ले में लगाया हुआ था तो वहीं कुछ विदेशी सिगरेट बेच रहे थे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की और दुकानदारों को चेतावनी दी कि नियमों के विपरीत सिगरेट और तंबाकू की बिक्री होने नहीं दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और उसने जगह-जगह अभियान चलाया। इस दौरान स्कूलों के आसपास मौजूद दुकानों में तंबाकू का डिस्प्ले कर बेचा जा रहा था। विदेशी सिगरेट भी दुकानों में पाई गई। ऐसे में सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010