समय से पहले विदेशी परिंदे घर वापसी में जुटे

0
134






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा में अठखेलियां करते विदेशी पक्षी अब वापसी में जुट गए हैं। धीरे-धीरे बढ़ते तापमान की वजह से साइबेरियन पक्षियों का मजा किरकिरा हो गया है। इसी कारण 15 से 20 दिन पहले प्रवासी पक्षियों ने गंगा के आंचल को छोड़कर अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है। एक हफ्ते पहले की यह तस्वीर आपके सामने है जिसमें विदेशी पक्षी गंगा में अठखेलियां करते नजर आ रहे थे जिन्होंने अब वापस लौटना शुरू कर दिया है। समय से पहले घर वापसी का कारण बढ़ता तापमान माना जा रहा है।
यह पक्षी कई हजार किलोमीटर का सफर तय कर हर वर्ष यहां आते हैं और नवंबर से मार्च की शुरुआत तक प्रवास करते हैं लेकिन समय से पहले ही पक्षियों ने अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here