चार जून का मंगलवार किसके लिए होगा मंगलकारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 18वीं लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को 4 जून को होने वाली मतगणना व चुनाव परिणामों की घोषणा की तैयारियां चल रही है। सूबे की 80 लोकसभा सीटों के साथ-साथ जनपद हापुड़ में भी 4 जून को मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे और उसके आधा घंटे बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती कर दी जाएगी। मतगणना सुबह आठ बजे शुरु होगी।
हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर बनाए गए मतगणना स्थल पर फल, सब्जी, खाद्यायन्न आदि का कोई व्यापार नहीं होगा और बिना पास के सभी प्रवेश वर्जित रहेगा। सोमवार को मंडी परिसर पूरी तरह सील कर दिया गया। जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मतगणना की तैयारियों पर निगाह रखे है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
चार जून की सुबह 6 बजे प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रुम खोला जाएगा औऱ सुबह 8 बजे मतगणना शुरु कराई जाएगी। जिले की तीन विधानसभा सीटों के मतदाताओं ने 26 अप्रैल को मतदान किया था। मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया था। अब काच चार जून को नवीन मंडी में ही मतगणना होगी। तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए अलग- अलग हॉल बनाए गए है। इसमें 14- 14 टेबल लगाई गई है, जिनपर मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना कर्मी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
हापुड़ विस सीट की मतगणना 29 राउंट, गढ़मुक्तेश्वर की 27 और धौलाना विधानसभा की सबसे ज्यादा 30 राउंड में मतगणना कराई जाएगी। पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। इसके लिए हॉल में छह-छह कैमरा लगाए गए है, इसकी कंट्रोल रूम से निगरानी कराई जाएगी।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700