Saturday, March 22, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामारी करके 11 नमूने जांच...

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामारी करके 11 नमूने जांच को भेजे









खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने छापामारी करके 11 नमूने जांच को भेजे
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को जगह-जगह छापामारी करके हापुड के अशोक नमकीन सहित के ठिकाने से 11 नमूने लिए और दूषित रस्सगुल्ले नाले मे फैके।
आयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में होली के पर्व के दृष्टिगत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वी.के.राठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिसमें श्री आर.पी.गंगवार, श्री प्रियंक श्रीवास्तव, श्री सोवेन्द्र सिंह पंघाल, श्री आर.पी.गुप्ता, सुश्री सहरिश सादात खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सम्मिलित थे के द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी ।
बिशन मावा भण्डार तगासराय से रबडी एवं खोया का एक- एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 60 किग्रा दूषित छैना नष्ट कराया गया ।
अशोका नमकीन कबाडी बाजार से नमकीन का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
मार्केटेड बाई मदर डेयरी दिल्ली, निर्माता- टेरेस्टरियल फूड लि0 हसनपुर अमरोहा के टैंकर से दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
पप्पू अली के ग्राम रझैटी गढमुक्तेश्वर हापुड स्थित रसगुल्ला निर्माण इकाई से सफेद रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
लाल मौहम्मद के ग्राम रझैटी गढमुक्तेश्वर हापुड स्थित रसगुल्ला निर्माण इकाई से गुलाब जामुन व रसभरी का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया ।
वनीत के प्रतिष्ठान ग्राम बडौदा सिहानी से खोया का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
किशन चन्द के प्रतिष्ठान ग्राम बनखण्डा हापुड से मिल्क क्रीम के दो नमूने संग्रहित किये गये ।
तुषार किराना स्टोर ग्राम बनखण्डा हापुड से पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया।
इस प्रकार कुल 11 नमूने संग्रहित किये गये उक्त समस्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।

हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!