आचार संहिता के दौरान इन नियमों का करें पालन

0
726
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



आचार संहिता के दौरान इन नियमों का करें पालन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में लोगों को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करना होगा:

∎ पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होगें।

■ कोई भी व्यक्ति या समूह यातायात जाम नहीं करेगा। किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी पर जाने से नहीं रोकेगा

■ कोई भी व्यक्ति मौखिक अथवा लिखित रूप से (पोस्टर, पम्पलेट, पर्चे, सोशल मीडिया आदि) अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र से किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी अथवा भ्रामक प्रचार नहीं करेगा।

■ बिना लिखित अनुमति के कहीं भी आमसभा आयोजित नहीं की जाएगी और ना ही कोई जुलूस अथवा किसी प्रकार का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

■ कोई भी व्यक्ति बंदूक, पिस्टल रिवाल्वर, भाला, चाकु, लाठी, डंडा तथा किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ आदि लेकर आवागमन नहीं करेगा।

रात्रि 10-00 बजे से सुबह 6-00 बजे तक किसी तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेगा।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483