बिजली कर्मियों की हड़ताल से आटा चक्की, चारा मशीन बंद

0
476
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



बिजली कर्मियों की हड़ताल से आटा चक्की, चारा मशीन बंद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत कर्मियों की हड़ताल के कारण जनपद हापुड़ में बिजली सप्लाई का संकट गहरा होता जा रहा है। बिजली दफ्तर के अनेक फीडर बंद हो जाने से लाखों उपभोक्ता परेशान है। बिजली दफ्तरों, बिजली बिल का भुगतान लेने वाले कैश काउंटरों पर ताला लटका है। ग्रामीण  इलाकों में नलकूप बंद पड़े है। आटा चक्कियां व हरा चारा काटने वाली मशीनें बंद है।

उपभोक्ताओं के अनुसार विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से रात्रि में गांवों में सन्नाटा छाया रहता है और चोर-उच्चके व उठाई गिरे भी सक्रिय हो गए है। आटा चक्कियां बंद होने से आटे की मांग शहर से पूरी कर रहे है। मवेशियों को हरा चारा काटने वाली मशीन भी बंद है और हाथ से चारा काटा जा रहा है अथवा जरुरत की आपूर्ति पूरी करने के लिए शहर की ओर दौड़ना पड़ रहा है। उपभोक्ता बताते है कि हापुड़ के प्रीत विहार में फाल्ट हो जाने से चमरी, अर्जुन नगर, प्रीत विहार, मेरठ रोड पर गांव नंगौला, पिलखुवा के रेलवे रोड, अचपलगढ़ी, शिवाजी नगर, सिम्भावली व गढ़मुक्तेश्वर इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हुई है। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से लाखों उपभोक्ताओं की दिन चर्या पर असर पड़ा है। हापुड़ के अतरपुरा चौपला के बिजली घर के कैश काउंटरों पर ताला लटका है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288