हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा मैया का आशीर्वाद लिया। पूर्णिमा पर गंगा स्नान के पश्चात भक्तों ने खाना, वस्त्र आदि दान कर पुण्य कमाया।
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ऐसे में तीर्थ नगरी में जनपद अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे जिन्होंने शनिवार की शाम को ही ब्रजघाट पर डेरा डाल लिया। ज्येष्ठ पूर्णिमा पर रविवार को आस्था की डुबकी लगाई। जरूरतमंदों को वस्त्र आदि दान किए जिसके पश्चात श्रद्धालु अपने घरों की ओर लौटना शुरू हो गए। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कड़े प्रबंध किए हैं।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMEN