पितृ विसर्जन अमावस्या पर गंगा स्नान हेतु उमड़ा सैलाब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ में स्थित पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट गंगा तट पर स्नान करने हेतु श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह अवसर था पितृ विसर्जनी अमावस्या शनिवार का दिन।श्राद्ध पखवाड़ा का पितृ विसर्जनी अमावस्या का दिन अंतिम दिन होता है। इस दिन ज्ञात व अज्ञात पितरों का स्मरण कर तर्पण, दान और दीपदान होता है। ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध अवधि के दौरान यदि कोई व्यक्ति अपने पूर्वजों का श्राद्ध नहीं कर पाएं है तो वे पितृ विसर्जनी अमावस्या के दिन श्राद्ध करते है और आदर व सम्मीन के साथ पितरों को विदा करते है।
अपने-अपने पितरों का तर्पण करने हेतु बड़ी तादाद में श्रद्धालु पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर इलाके से बृजघाट गंगा तट पर पहुंचे और गंगा में स्नान कर असहाय लोगों को भोजन कराया और दान दिया तथा वस्त्र आदि वितरित किए।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457