हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : यातायात पुलिस ने शुक्रवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया और करीब 200 वाहनों के चालान किए और नियमों का उल्लंघन करने वालों को जमकर सबक सिखाया.
शुक्रवार को यातायात पुलिस की पांच टीमों ने जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों बाबूगढ़, हापुड़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया. नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान करीब 200 वाहनों के चालान किए. यातायात निरीक्षक मनु चौधरी का कहना है कि किसी भी सूरत में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: यातायात पुलिस की पांच टीमों ने 200 वाहनों के चालान किए