हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो बाइकों को चोरी कर उन्हें बेचता था। पुलिस ने आरोपी से 5 चोरी की बाइकें बरामद की है जो गढ़, गाज़ियाबाद, शाहदरा आदि से चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ थाने में तैनात दरोगा सुशील तथा दरोगा पिंटू शुक्रवार की रात को क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। जैसे ही पुलिसकर्मी गांव सरावनी के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक आरोपी चोरी की बाइक के साथ इसी ओर आ रहा है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और बाइक सवार संदिग्ध को आते हुए देखा जिसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया।
पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया जिसने पूछताछ में अपना नाम कल्लू पुत्र बली मोहम्मद निवासी जडौदा किठौर मेरठ बताया। पूछताछ में कल्लू ने स्वीकार किया कि उसने यह बाइक गढ़मुक्तेश्वर से चोरी की है। पुलिसकर्मियों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक से मामले की जानकारी हासिल की तो पुष्टि हो गई कि आरोपी चोरी की बाइक लेकर जा रहा था।
बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपी से सख्त लहजे में बात की तो उसने बताया कि गाजियाबाद, शाहदरा आदि क्षेत्रों से चोरी हुई बाइकें उसने जंगल में खड़ी की हुई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस सरावनी गांव के जंगल में पहुंची और चार अन्य बाइकें बरामद की। इस दौरान आरोपी कल्लू से पुलिस ने कुल मिलाकर पांच बाइक और 240 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी किसे चोरी की बाइक बेचा करता था? पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।