100 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का होगा निर्माण

0
4940
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






Representative Image

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से पांच सड़कों का निर्माण होगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा इन पांच सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जिनमें से चार सड़के हापुड़ विधानसभा क्षेत्र और एक सड़क धौलाना विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लगभग 52 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस सड़कों का होगा निर्माण:
– बाबूगढ़ से बीवी नगर मार्ग वाया कनिया: इस मार्ग की लगभग 10 किलोमीटर की लंबाई है जबकि 20 करोड़ रुपए इसके निर्माण में खर्च होंगे
– बछलौता नहर पटरी: 5.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण 10 करोड़ की लागत से होगा
– श्यामपुर मलकपुर मार्ग: 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी
– हापुड़ से भटेल मार्ग: 10.50 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी
– पिलखुवा से धौलाना मार्ग: 9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत आएगी

रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586