हापुड जनपद में टीबी मुक्त हुईं 5 ग्राम पंचायते, प्रधान हुए सम्मानित

0
103








हापुड जनपद में टीबी मुक्त हुईं 5 ग्राम पंचायते, प्रधान हुए सम्मानित

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ 03अक्टूबर, 2024। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु गौतम एवं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग द्वारा टीबी मुक्त हुईं जनपद की पांच ग्राम पंचायतों के प्रधानों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि गढ़ ब्लॉक की कल्याणपुर, लोधीपुर शोभन और अटटा धनावली और सिंभावली ब्लॉक की नवादा कलां और अशरा ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित की गई थीं। शासन के निर्देश पर सीडीओ ने इन पांचों ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार त्यागी उपस्थित लोगों को टीबी और इसके उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस रोग को छिपाएं नहीं, जैसे ही कोई लक्षण दिखाई दे तुरन्त अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। जांच में बीमारी की पुष्टि होने पर पूरे उपचार की व्यवस्था भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसी के साथ बलगम या खून आना, वजन का कम होना, भूख कम लगना, रात में सोते समय कमर में पसीना आना, जैसा कोई भी लक्षण दिखाई दे तो ऐसे व्यक्ति को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करानी चाहिए। यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सभी टीबी रोगियों को भारत सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह का भुगतान निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत किया जाता है। यह राशि रोगी को अच्छे खानपान में मदद के लिए दी जाती है।
सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग की अपील की
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम द्वारा जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों से वर्ष 2025 तक सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने का आह्वान किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से इस पुनीत कार्य में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने समस्त भारत को टीबी रोग से मुक्ति के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसको हम सभी को मिलकर हासिल करना है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here