हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी में प्राइमरी पाठशाला में सांप निकलने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। वनकर्मी रवि कुमार ने बताया कि यह रैट स्नेक सांप है जिसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
दरअसल स्कूल में सांप निकालने की सूचना गांव में आग की तरफ फल गई जिसके बाद प्रधान ने वनकर्मियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की ओर से पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर स्कूल में सांप को ढूंढा और उसे पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622