VIDEO: हापुड़ के दो युवक समेत पांच गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी दबोचा

0
290









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ निवासी दो चोरों समेत नोएडा पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है जिनमें एक सुनार, एक गैंग का सरगना शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं जो बंद मकानों और फ्लैटों की रेकी कर ताला तोड़कर घर में रखा कीमती सामान चुरा लेते थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 34 हजार रुपए नकद, i20 व सेंट्रो कार, तीन कलाई घड़ी, तीन तमंचे, डिजिटल तराजू, पेचकस, लोहे की रॉड बरामद की है.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 39 पुलिस ने बंद पड़े मकान और फ्लैटों की रेकी कर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी 22 वर्षीय नकुल कुमार पुत्र सुबोध व 32 वर्षीय विक्रांत उर्फ छोटू पुत्र बहादुर सिंह समेत गौतमबुद्धनगर के सुरेंद्र सिंह, बुलंदशहर के राहुल व सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया सुरेंद्र गैंग का सरगना है. बता दें कि सतीश वर्मा सुनार है जो कि चोरी और लूट के गहने कौड़ियों के भाव खरीदता था. पुलिस ने पांचों को जेल भेज दिया है






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here