युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तहेरे भाई की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार

0
573









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना से सिंभावली क्षेत्र के गांव में मंदिर से लौट रही युवती से गांव के दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती, उसकी बहन और चचेरे भाई पर हमला कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान चचेरे भाई की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने चंद्रपाल पुत्र रमेश, कुंवर पाल पुत्र जीशूश, लव कुश पुत्र कुंवर पाल, सोनू पुत्र चंद्रपाल और गुड्डू पुत्र कलवा को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस ने घटनाओं में इस्तेमाल दो डंडे, लोहे की एक कुदाली बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को वैठ गंग नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया है।गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार की देर शाम उसकी भतीजी मंदिर से पूजा कर कर लौट रही थी। रास्ते में गांव के युवक ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा। भतीजी के शोर मचाने पर उसकी बेटी मौके पर पहुंची और विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। वहां से घर पहुंच कर दोनों ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। इसके बाद आरोपी पक्ष के छह लोग उसके घर में घुस आए जिन्होंने घर में घुसते ही गाली गलौज की। इसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका बेटा मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने खटपवाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू पांच को गिरफ्तार कर लिया है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here