फिटनेस कोच राहुल नेल्सन ने किया हापुड़ का नाम रोशन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से फिटनेस कोच राहुल नेल्सन ने भारतीय सेना के कमांडो विंग (बेलगाम) में कमांडो प्रशिक्षको को सिखाई फिटनेस तकनीक। शहर के फिटनेस कोच और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले राहुल नेल्सन की फिटनेस सेवाओं को अब कमांडो विंग (बेलगाम) ने भी प्रमाणित कर दिया है। कोच राहुल नेल्सन द्वारा सिखाई गई ट्रेनिंग कमांडो विंग कमांडो ट्रेनिंग में आवश्यकतानुसार शामिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह वर्ष 2012 में भी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए’ हापुड़ से लद्दाख व वापस लद्दाख से हापुड़ तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं।
हापुड़ के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की मांग को लेकर वर्ष 2012 में वह हस्ताक्षर अभियान चला चुके हैं। जिसमें करीब 45000 लोगों ने हस्ताक्षर किए। महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 2013 में यह कागडा टर्बो नाम की एक चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की जोकि इतिहास में पहली बार इस चोटी पर कोई चढ़ा था। इस चोटी पर इस सफलतापूर्वक अभियान से पूर्व लगभग आठ अभियान असफल हो चुके थे। इस चोटी पर यह पहला सफलतापूर्वक अभियान था। इसके अलावा 16 जून 2013 केदारनाथ में आई आपदा में रेस्क्यू टीम के साथ काम कर चुके हैं।
2014-150 2021-22 में लगातार उनके द्वारा देश के फौजियों को बॉर्डर पर राखी पहुंचने का काम किया है। इसके अलावा राहुल नेल्सन अपनी क्षमता के व हापुड़ शहर के कुछ लोगों के सहयोग के द्वारा उन बच्चों को पढ़ाने में भी सहयोग करा गया है, जो बच्चे शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाते हैं व राहुल नेल्सन हमेशा उन खिलाडियों के लिए जिन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की जरूरत है लेकिन उनके पास ट्रेनिंग के लिए पैसे नहीं है उनको हमेशा ही मुफ्त ट्रेनिंग देते आए हैं। हेल्थ और फिटनेस के लिए जागरूकता बनाए रखने के लिए वह लगातार फ्री कैंप आयोजित करते आए हैं व आने वाले समय में डायबिटीज रोगियों, छोटे बच्चों, सीनियर सिटीजन व मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए भी फ्री कैंप आयोजित करते रहेंगे।
हापुड़ के फिटनेस कोच राहुल नेल्सन ने क्षेत्र का नाम किया रोशन। उपलब्धि पर क्षेत्र के सीनियर फिटनेस ट्रेनर्स व हापुड बॉडी बिल्डिंग संगठन के सदस्यों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशियां।
कार्यक्रम में शामिल – धर्मेंद्र कुमार उर्फ रामू (भूतपूर्व नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन), गौरव सैनी, राजन (फिट एंड फाइट जिम), विकास, आकाश (बॉडी विजन जिम), सौरभ कुमार (पर्सनल ट्रेनर), हरीश कुमार (योगा ट्रेनर), रोहित कुमार, गोलू त्यागी (पावर लिफ्टर), आकांक्षा त्यागी (योगा ट्रेनर), आबिद अली (जनरल सेक्रेटरी- हापुड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन), बबलू खान (कोषाध्यक्ष हापुड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) आदि लोग शामिल रहे।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा