हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में एक अक्टूबर को हैदराबाद की मेक एम 3 मॉडल की ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी। सुबह 10:00 बजे से प्रक्रिया शुरू होगी जो कि जनपद के दिल्ली रोड स्थित अच्छेजा के ईवीएम गोदाम (यूपी एग्रो गोदाम के पास) पर की जाएगी। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्षों से उपस्थिति बनाए रखने के लिए कहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष चाहे तो प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। बता दें कि ईवीएम और वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग 1 अक्टूबर को की जाएगी।
